Maharajganj Mahotsav: में बुलेट के ठांय ठांय से घायल हुए भोजपुरियां जवान,अक्षरा सिंह के दो टूक लफ्ज ठीक बानी जा न...बना मरहम!
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- भोजपुरी फिल्म जगत की । अभिनेत्री अक्षरा सिंह की दीवानगी में जनपद के युवा सराबोर नजर आए।शाम से ही कार्यक्रम स्थल पर प्रसंशकों का हुजूम इस कदर उमड़ा कि व्यवस्था सम्भालने में पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत उड़ानी पड़ी।अभिनेत्री अक्षरा सिंह की उपस्थिति पर प्रशासन को पहले से ही भारी भीड़ का अंदाजा था।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन कड़ी परीक्षा से गुजरा।मंच पर चढते ही अक्षरा ने नवरात्र पर मां दुर्गा को समर्पित निमिए पर झुलुआ लगाव्अ गीत से माहौल भक्तिमय कर दिया।भक्ति और सादगी के दौर मे युवा ठुमके और सुरीले गीतो पर झूमते रहे।अक्षरा ने विवाद से नाता जोड़ने वाले दस प्रतिशत लोगो पर निशाना साधा और उन्होने कार्यक्रम मे अश्लीलता प्रमाणित करने पर स्टेज शो छोड़ने का ऐलान तक किया।फिर विवादो को दरकिनार कर लोगो से आशीर्वाद मांगा और कहा कि विवाद तो चलता रहता है और दर्शको का आशीर्वाद रहे तो उन्हे कोई फिक्र नहीं।भक्ति गीतो के बाद उन्होंने अपने भोजपुरी अंदाज मे कहा कि ठीक बानी जा न! तो भीड़ के शोर से आसमा गूंज उठा।अक्षरा सिंह ने कहा कि वह नवरात्रि का व्रत रखी हैं और माता रानी से उन्हें शक्ति मिल रही है।अक्षरा ने नैना कैसे चार हो गया...तू लौंग मैं इलायची..दोष नईखे बगंलिनिया के...24कैरेट के बाली...बुलेट करे ठाय ठाय...मेरे मां तू मुझे रुलाना नहीं भक्ति गीत ऐसे न करी हमे सितम जी..चांद की चकोरी नाचेगी सारी रात गानो पर ठुमके लगाए।अक्षरा ने हुस्न अपना सम्भालो जी हिंदी गानो पर थिरकीं तो भीड़ उनकी अदाओ की दीवानी हो गयी।अक्षरा दर्शको के पंसद पर परफॉर्म करती रहीं।दर्शको को उन्होंने अपने कलाकारी का दीवाना बना दिया।अक्षरा की आवाज के जादू ने दर्शको को बांधे रखा।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील